आदमखोर हुआ पिटबुल जिसने ली अपनी मालकिन की जान

#pit_bull_Dog #लखनऊ  में बंगाली कालोनी त्रिपाठी परिवार में एक दर्दनाक हादसा हुआ बेटे के पाले पिटबुल माँ #सुशीला_त्रिपाठी को करीब डेढ़ घंटे तक नोचता रहा
पिटबुल ने नोच-नोच कर मांस के लोथड़े तक निकाल दिए थे।

मुख्य गेट का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण सुशीला की मदद को पड़ोसी तक नहीं जा सके। इसका सभी को अफसोस है।
इस घटना से इस इलाके के बच्चे और बड़े सभी दहशत में हैं। बुधवार के दिन पूरी गली में सन्नाटा पसरा रहा। आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों के बच्चे खेलने तक के लिए बाहर नहीं निकले। लोगों ने बताया कि मंगलवार को वह घर के बाहर तड़के टहल रही थीं। इस बीच करीब पौने पांच बजे सुशीला का बेटा अमित जिम जाने के लिए निकला। उसके बाद सुशीला के घर से चीख-पुकार की आवाज आने लगी। आस-पड़ोस के लोग दौड़े तो पता चला कि मकान अंदर से बंद है। पिटबुल सुशीला को नोच रहा था वह चीख रही थीं। सभी असहाय खड़े थे।
बुधवार को बंगाली कालोनी की गली में सन्नाटा पसरा रहा। अमित अपनी मां की अस्थियां लेकर विसर्जन करने के लिए प्रयागराज चले गए। उधर, मुहल्ले का माहौल भी गमगीन रहा। सुशीला से जो आस पड़ोस की महिलाएं मिलती थीं वह सभी उनकी मौत पर दुखी थीं।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– तेजी से हो रहे हैं सड़क निर्माण और मरम्मत के काम, लंबित सड़कें भी जल्द होंगी पूरी – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – गठबंधन सरकार के खिलाफ मनगढंत अफवाहें उड़ाते रहते हैं विरोधी, मजबूती से पूरे होंगे 5 साल -दुष्यंत चौटाला – मेम्बर ही बनाएंगे जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चेयरमैन, सीधे वोटों से अध्यक्ष बनाने की कोई योजना नहीं – दुष्यंत चौटाला

– दिल्ली-मुंबई हाइवे पर चौधरी देवीलाल की सबसे ऊंची प्रतिमा देश के युवाओं को जनकल्याण की प्रेरणा देगी – अजय सिंह चौटाला – चौधरी देवीलाल की प्रेरणा से युवाओं-किसानों-ग्रामीणों के लिए काम कर रही है हरियाणा सरकार – दुष्यंत चौटाला – किसान की जमीन पर कब्जा हुआ या एमएसपी खत्म हुआ तो एक मिनट में इस्तीफा दे देंगे – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला