टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना से लेकर शुभमन गिल की कप्तानी, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा तक हर सवाल का खुलकर जवाब दिया।
गंभीर ने कहा कि रोहित और कोहली जैसे दो बेहतरीन खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, लेकिन अभी ध्यान वर्तमान पर रखना चाहिए। उन्होंने कहा — “किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना मेरे लिए भावनात्मक फैसला होता है।”
युवा खिलाड़ियों पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाना गलत है। “हर्षित राणा जैसे 23 साल के खिलाड़ियों पर ट्रोलिंग शर्मनाक है। मुझ पर निशाना साधो, बच्चों को नहीं,” गंभीर ने कहा।
शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा — “शुभमन कप्तान के तौर पर हर कसौटी पर खरा उतरा है। उसे कप्तान बनाकर किसी ने अहसान नहीं किया, वह इसका हकदार है।”
कोचिंग पर गंभीर बोले — “कोच तभी अच्छा है जब टीम अच्छा खेले। मेरी काबिलियत टीम के नतीजों से तय होगी।”
दिल्ली की कोटला पिच पर उन्होंने कहा कि पिच बेहतर हो सकती थी, क्योंकि तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी चाहिए।
WTC फाइनल को लेकर गंभीर ने कहा कि 2027 अभी दूर है, फिलहाल खिलाड़ियों को मौजूदा प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।


























