Gautam Gambhir PC: रोहित-कोहली खेल पाएंगे 2027 वर्ल्ड कप? गंभीर ने 8 पॉइंट्स में दिया जवाब, ट्रोल्स पर भी भड़के

Picture of Vivek Singh

Vivek Singh

FOLLOW US:

रोहित-कोहली खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप गंभीर ने दिया जवाब

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना से लेकर शुभमन गिल की कप्तानी, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा तक हर सवाल का खुलकर जवाब दिया।

गंभीर ने कहा कि रोहित और कोहली जैसे दो बेहतरीन खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, लेकिन अभी ध्यान वर्तमान पर रखना चाहिए। उन्होंने कहा — “किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना मेरे लिए भावनात्मक फैसला होता है।”

युवा खिलाड़ियों पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाना गलत है। “हर्षित राणा जैसे 23 साल के खिलाड़ियों पर ट्रोलिंग शर्मनाक है। मुझ पर निशाना साधो, बच्चों को नहीं,” गंभीर ने कहा।

शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा — “शुभमन कप्तान के तौर पर हर कसौटी पर खरा उतरा है। उसे कप्तान बनाकर किसी ने अहसान नहीं किया, वह इसका हकदार है।”

कोचिंग पर गंभीर बोले — “कोच तभी अच्छा है जब टीम अच्छा खेले। मेरी काबिलियत टीम के नतीजों से तय होगी।”

दिल्ली की कोटला पिच पर उन्होंने कहा कि पिच बेहतर हो सकती थी, क्योंकि तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी चाहिए।

WTC फाइनल को लेकर गंभीर ने कहा कि 2027 अभी दूर है, फिलहाल खिलाड़ियों को मौजूदा प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।

Vivek Singh
Author: Vivek Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मनोरंजन