विंडीज पहली पारी में 248 पर ढेर, भारत को 270 रनों की विशाल बढ़त
नई दिल्ली।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल भारत के नाम रहा, जब वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की लीड मिली, जिसके बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया।
कुलदीप यादव का जलवा — झटके पांच विकेट
भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके।
रवींद्र जडेजा को 3 सफलता मिली, जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन चार विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया।
सुबह सत्र में कप्तान शाई होप (36) जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिन्हें कुलदीप ने बोल्ड किया।
इसके बाद टेविन इमलाक (21) और जस्टिन ग्रीव्स (17) को भी कुलदीप ने अपना शिकार बनाया।
जोमेल वारिकन (1) को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया।
लंच तक वेस्टइंडीज 8 विकेट पर 217 रन बना चुकी थी।
इसके बाद खारी पिएर (23) को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया और
जेडेन सील्स (13) को कुलदीप यादव ने LBW आउट कर पारी का अंत कर दिया।
भारत की पहली पारी – जयसवाल और गिल की शानदार शतक जोड़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की।
यशस्वी जयसवाल ने शानदार 175 रनों की पारी,
जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए।


























