रांची में बोले कांग्रेस नेता – केंद्र सरकार और गृह मंत्री घुसपैठ के लिए जिम्मेदार

Picture of Vivek Singh

Vivek Singh

FOLLOW US:

पवन खेड़ा बोले चुनाव खत्म होते ही घुसपैठिए गायब हो जाते हैं

रांची।
कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सेवा विमान से झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे।
इस दौरान उनका स्वागत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, संयोजक सतीश पाल मुंजिनी और प्रवक्ता डॉ. एम. तौसीफ ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर किया।


“घुसपैठ चुनावों का मुद्दा बनता है, समाधान कभी नहीं” — पवन खेड़ा

मीडिया से बातचीत के दौरान पवन खेड़ा ने कहा —

“जब-जब चुनाव होते हैं, तब-तब घुसपैठिए याद आते हैं, और चुनाव खत्म होते ही वे गायब हो जाते हैं। चाहे झारखंड हो, बिहार हो या बंगाल — घुसपैठियों के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं।”


महिला उत्पीड़न पर बोले — समाज और सरकार दोनों जिम्मेदार

महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए खेड़ा ने कहा —

“हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन अगर समाज और सरकार इस मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए, तो यह दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है।”


बिहार चुनाव पर कहा — गठबंधन के साथ मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि

“कांग्रेस गठबंधन के साथ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी, और सीटों का बंटवारा जल्द ही तय कर लिया जाएगा।”

Vivek Singh
Author: Vivek Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मनोरंजन