श्रीआनंदपुर साहिब :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी श्रीआनंदपुर साहिब में 18 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे विरासती मार्ग (Heritage Street) का नींव पत्थर रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वाहेगुरु ने उन्हें इस पवित्र सेवा का हिस्सा बनने का अवसर दिया।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि यह प्रोजेक्ट कुल 25 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा और इसे 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना का उद्देश्य श्रीआनंदपुर साहिब को ‘सफेद नगरी’ के रूप में विकसित करना है, जो धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से राज्य का एक प्रमुख आकर्षण बनेगा।

गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को श्रद्धा से मना रही है। इसी कड़ी में श्रीआनंदपुर साहिब की पवित्र धरती को आधुनिक सुविधाओं और पारंपरिक सौंदर्य के संगम से निखारा जा रहा है।
ऐसे होगा ‘सफेद नगरी’ का विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि तख्त श्री केसगढ़ साहिब जाने वाले रास्ते को सफेद संगमरमर से सजाकर विरासती गलियारे के रूप में तैयार किया जाएगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रवेश द्वार पर भव्य मुख्य गेट बनाया जाएगा।
पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में वर्णित छायादार वृक्षों को मार्ग के दोनों ओर लगाया जाएगा, जबकि फुटपाथों पर संगमरमर की वर्तनी होगी।
580 मीटर लंबा रास्ता बनेगा आकर्षण का केंद्र
यह रास्ता करीब 580 मीटर लंबा होगा और इसे दो हिस्सों में विभाजित किया जाएगा —
एक भाग पवित्र सरोवर के सामने से गुजरेगा, जबकि दूसरा तख्त साहिब तक जाने वाली सीढ़ियों के साथ होगा। मार्ग के दोनों ओर शानदार पेंटिंग्स और कलात्मक डिज़ाइन के माध्यम से खालसा पंथ के जन्मस्थान का इतिहास दर्शाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरोवर और पार्किंग क्षेत्रों के पास भी अन्य गेट बनाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही आसान हो सके।
रेल कनेक्टिविटी और रोपवे पर भी घोषणा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही पंज तख्त साहिबान को रेल मार्ग से जोड़ने का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने मजबूती से रखेगी। इसके साथ ही, श्रीआनंदपुर साहिब-माता नैना देवी रोपवे प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू करने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, तरुणप्रीत सिंह सौंद, पर्यटन सलाहकार दीपक बाली सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


























