Bihar Election 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक की। इस बैठक में 125 विधानसभा सीटों पर रणनीति और संभावित उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। इनमें पिछली बार लड़ी गई 110 सीटें भी शामिल हैं। बैठक में पार्टी ने 600 से अधिक दावेदारों के नामों पर चर्चा की और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू की।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई रणनीतिक बैठक
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की। इस दौरान केंद्रीय नेतृत्व से धर्मेंद्र प्रधान, केशव प्रसाद मौर्य, विनोद तांवड़े, दीपक प्रकाश, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, डॉ. संजय जायसवाल समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहे।
वहीं राज्य नेतृत्व से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडे, रेणु देवी, जनक राम, और संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी भी बैठक में मौजूद थे।
600 उम्मीदवारों पर चर्चा, टिकट कटने की आशंका
सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने करीब 600 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। इनमें पिछली बार हार चुके उम्मीदवारों के साथ युवा और महिला चेहरों को भी शामिल किया गया।
पार्टी द्वारा किए गए सर्वे में कई विधायकों के कमजोर प्रदर्शन की बात सामने आई है। अलीनगर के मिश्रीलाल यादव, नरकटियागंज की रश्मि वर्मा, और रामनगर की भागीरथी देवी जैसी सीटों पर टिकट कटने की संभावना पर विचार हुआ। वहीं लोरिया से विनय बिहारी जैसे नेताओं की स्थिति पर भी पार्टी अंदरखाने में मंथन कर रही है।
कैंडिडेट चयन प्रक्रिया होगी सख्त
बैठक में यह तय किया गया कि जिन सीटों पर एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं, वहां उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। पहले छह-सात नाम चुने जाएंगे और बाद में इन्हें तीन प्रमुख उम्मीदवारों तक सीमित किया जाएगा।
पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बागी या निष्क्रिय नेताओं के प्रति अब सख्ती बरती जाएगी, और प्रदर्शन आधारित टिकट वितरण की नीति पर ही काम होगा।
आज फिर होगी अहम बैठक
रविवार को भाजपा की एक और बैठक बुलाई गई है, जिसमें कुछ उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। पार्टी का मानना है कि मजबूत संगठनात्मक तैयारी और सही उम्मीदवार चयन ही चुनावी सफलता की कुंजी हैं।


























