डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली, 1 जुलाई। शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अग्निवीर योजना की युवाओं के हित में समय-समय पर समीक्षा करने और उन्हें उच्च शिक्षा में सहयोग देने समेत कई विषयों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान हिसार में एयरो डिफेंस हब विकसित करने पर भी चर्चा हुई। 

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

हरियाणा के विकास का नया अध्याय बनेगा डबवाली-पानीपत एक्सप्रेसवे – दिग्विजय चौटाला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ले रहे हैं प्रदेश हित मे ऐतिहासिक फैसले : दिग्विजय चौटाला दिग्विजय सिंह चौटाला ने मंत्री अनूप धानक के साथ किया डबवाली हलके के विभिन्न गांवों का दौरा

चंडीगढ़, 1 फरवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने वाला तथा उद्योगों व एमएसएमई सेक्टर के लिए सकारात्मक बताया।