एस बी पी ग्रुप ने एक नए रूप के साथ कंपनी के भविष्य को प्रस्तुत किया

पंजाब की नंबर-1 हाउसिंग कंपनी एस बी पी ग्रुप ने हाल ही में चंडीगढ़ के एक निजी होटल में कैटापुल्ट इवेंट का आयोजन किया । जहां कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमन दीप सिंगला ने कंपनी के नए लोगो को रिवील किया और बताया की इस लोगो का मतलब है एक नयी सोच नयी संस्कृति और नयी पहचान को बढ़ावा देना । उन्होंने बताया कि कैटापुल्ट इवेंट सिर्फ़ एक तस्वीर दिखानी नहीं बल्कि एस बी पी की नयी सोच , उन्नति और प्रोग्रीसिव कल्चर को भी दर्शाता हे ।

 

इस ईवेंट में रियल एस्टेट इंडस्ट्री से लगभग 900 लोगों ने उपस्थिति दी थी । अमनदीप सिंगला ने कंपनी के विज़न को लेकर बताया की हम आने वाले 2038 तक् 1 लाख घरों की चाबियाँ लोगों को डिलीवर करेंगे । हम पिछले 16 सालों में आलरेडी 12000 घर दे चुके है और 28 प्रोजेक्ट डिलीवर कर दिये है । हाल ही में कंपनी ने लुधियाना में फ़ैशन टीवी के साथ मिलकर वहाँ का सबसे लक्ज़री प्रोजेक्ट लाँच किया है और इसके साथ हमारे सोलन शिमला ,ज़िरक़पुर ,डिराबसी , खरड़ में भी प्रोजेक्ट आ रहे हे ।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar