25 सितंबर को कैथल और दादरी में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा स्थापित करेगी जेजेपी

चंडीगढ़, 16 सितंबर। 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती के अवसर पर जननायक जनता पार्टी कैथल और दादरी जिलों में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा स्थापित करेगी। इसके अलावा अन्य जिलों में रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप सहित कई सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाएगा। वहीं ग्रामीण स्तर पर जेजेपी कार्यकर्ता बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन में आ रही समस्या दूर करने के लिए संबंधित विभाग की सहायता से उनके दस्तावेज ठीक करवाने का कार्य करेंगे। 25 सितंबर को ही नीट परीक्षा टॉपर तनिष्का के महेंद्रगढ़ जिले में गांव बाछौद में मॉडल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाएगा और 9 दिसंबर को जेजेपी स्थापना दिवस से पहले प्रदेशभर में 108 मॉडल लाइब्रेरी शुरू करवाई जाएंगी। ये फैसले शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई जेजेपी जिला प्रभारियों एवं अध्यक्षों की बैठक में लिए गए। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव, संगठन विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, राजेंद्र लितानी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, विधायक अमरजीत ढांडा, चेयरमैन राजदीप फौगाट सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि कैथल और दादरी में प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में 5-5 जिलों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश के अन्य 12 जिलों में जिला स्तर पर ही कार्यक्रम होंगे और वहां स्थापित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जननायक को याद किया जाएगा।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज की बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के सभी जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों ने अपना-अपना फीडबैक दिया है और पार्टी पंचायत चुनाव कैसे लड़ेगी, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए पार्टी ने फैसला लिया है कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर वहां महत्वपूर्ण नियुक्तियां की जाएगी और अगले एक माह में कई जिलों में जिला और हलका अध्यक्ष बनाए जाएंगे।

बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गुरुग्राम में हुई एक ज्वाइनिंग के सवाल पर कहा कि लंबे समय से पार्टी में निष्क्रिय होने के चलते एक सितंबर को ही महेश चौहान को डिप्टी सीएम कार्यालय में उन्हें दिए गए पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह रेवाड़ी निवासी सुरेश कुमार को उपमुख्यमंत्री का विशेष सहायक नियुक्त कर दिया गया था। दिग्विजय ने पत्रकारों को महेश चौहान के 1 सितंबर को निष्कासन आदेश की कॉपी दिखाते हुए कहा कि हमारी पार्टी से निकाला हुआ आदमी कहीं भी जाए।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दिग्विजय ने सरकार से मांग की कि बुढ़ापा पेंशन के लिए आय की सीमा 10 लाख रुपए तक होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन कटने के लिए कुछ अधिकारी जिम्मेदार हैं और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कारणों से कुछ बुजुर्गों की पेन्शन कटी है उनका ब्यौरा तैयार कर सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अब तक करीब साढ़े 4 लाख महिलाओं को किया सशक्त – डिप्टी सीएम – सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए सभी सचिवालयों में दुकानें खोलने का सरकार का प्रयास – दुष्यंत चौटाला

– सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या निंदनीय, आंदोलन का नेतृत्व करने वाले 40 किसान नेता लें जिम्मेदारी – डिप्टी सीएम – ऐलनाबाद उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार की होगी जीत, दिन प्रतिदिन बढ़ रहा ग्राफ – दुष्यंत चौटाला