डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के लिए जेजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रतीक सोम ने लॉन्च किया नया पोर्टल

चंडीगढ़, 5 अप्रैल। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रतीक सोम ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया हैं। इस पोर्टल का नाम www.dushyantstory.in हैं। पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति डिप्टी सीएम के बारे में जानकारी ले सकता है और इसके साथ-साथ दुष्यंत चौटाला के बारे में अपने विचार कहानी के माध्यम से साझा भी कर सकता है। प्रतीक सोम ने दुष्यंत चौटाला से हुई अपनी पहली मुलाकात को इस पोर्टल पर साझा किया है। उन्होंने बताया कि पहली मुलाकात के दौरान ही उन्हें उपमुख्यमंत्री की सादगी का अनुभव हो गया था। सोम ने बताया कि जमीन से जुड़े नेता दुष्यंत चौटाला अपनी मेहनत के दम पर ऊर्जावान व्यक्ति के तौर पर उभर कर सामने आए है और आज जनहित में हरियाणा के विकास के लिए कार्य कर रहे है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दुष्यंत चौटाला के पुराने सहयोगी भी जल्द ही अपनी कहानी पोर्टल पर साझा करेंगे। एक आम कार्यकर्ता भी डिप्टी सीएम के साथ बिताया क़िस्सा साझा कर सकता है। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला की रोज की गतिविधियों की खबरों की वीडियो भी निरंतर अपलोड होगी।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– पोर्टल पर पंजीकरण के लिए युवाओं में बढ़ा उत्साह – करीब एक हजार उद्योगपतियों और 42 हजार से ज्यादा युवाओं ने पोर्टल पर करवाया पंजीकरण – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण को लेकर अधिकारियों से की बैठक – उद्योगपतियों को पंजीकरण करवाने में सहयोग करें अधिकारी – दुष्यंत चौटाला

– प्रदूषण मुक्ति दिलाने वाले गैस प्लांट लगाने में हरियाणा होगा अग्रणी राज्य – डिप्टी सीएम – सामुदायिक बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रति यूनिट 50 लाख रूपए की राशि को बढ़ाकर दोगुना करें केंद्र – दुष्यंत चौटाला