दिग्विजय चौटाला निर्विरोध चुने हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष

चंडीगढ़, 14 अगस्त। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं। रोहतक में आयोजित हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्पेशल गवर्निंग बॉडी की बैठक में दिग्विजय चौटाला हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।  नई जिम्मेदारी मिलने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि देश में हैंडबॉल खेल को नई पहचान दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाए। दिग्विजय ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधा मुहैया करवाना और नए खेल स्टेडियमों का निर्माण तथा उनके सुधार पर उनका पूरा फोकस रहेगा। दिग्विजय चौटाला हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं और इसी वर्ष उनकी देखरेख में सिरसा में 50वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन करवाया गया था।

 

 हैंडबॉल खेल को दिलाएंगे नई पहचान – दिग्विजय

रोहतक में आयोजित फेडरेशन की बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव संपन्न हुआ। इनमें डॉ. एसएन बाली को प्लानिंगट्रेनिंग एंड प्रोग्राम कमीशन का चेयरमैन और संदीप कुंटिया को एथलीट कमीशन का चेयरमैन निर्विरोध चुना गया। इनके अलावा कानूनी सेल में अभव नारंगअजीत कक्कड़किरण बंसलराहुल बंसल जिम्मेदारी निभाएंगे और शिवा संधू नेशनल महिला कोच होंगे। बैठक में फेडरेशन के संविधान संशोधन के लिए भी एक कमेटी गठित की गई। इस कमेटी में पूर्व राज्यसभा सांसद बाल मुंशीडॉ. एसएन बालीप्रीतपाल सिंह सलूजाध्रुव मानअजीत कक्कड़ और किरण बंसल को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– तेजी से हो रहे हैं सड़क निर्माण और मरम्मत के काम, लंबित सड़कें भी जल्द होंगी पूरी – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – गठबंधन सरकार के खिलाफ मनगढंत अफवाहें उड़ाते रहते हैं विरोधी, मजबूती से पूरे होंगे 5 साल -दुष्यंत चौटाला – मेम्बर ही बनाएंगे जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चेयरमैन, सीधे वोटों से अध्यक्ष बनाने की कोई योजना नहीं – दुष्यंत चौटाला

– मेगा प्रोजेक्टों को आकर्षित करने के लिए बनाई विशेष सब्सिडी योजना – डिप्टी सीएम – युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग लगाना प्राथमिकता – दुष्यंत चौटाला – नेट एसजीएसटी के बदले दी जाएगी निवेश सब्सिडी – उपमुख्यमंत्री