#Adipurush | #Prabhas | #Prabhas22 आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर ‘सुनामी’ का वादा किया, जिसके 4.7 लाख टिकट पहले ही बिक चुके हैं। प्रभास और कृति सनोन अभिनीत आगामी पौराणिक नाटक, पहले ही देश भर में 4.7 लाख से अधिक टिकट बेच चुका है। किसी हिंदी फिल्म के लिए एडवांस में बेचे गए टिकटों की यह रिकॉर्ड संख्या है। ट्रेड एनालिस्ट भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आदिपुरुष की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग होगी।
