आदिपुरुष फिल्म ने 4.7 लाख टिकट एडवांस में बेच कर बनाया एक नया रिकार्ड

#Adipurush | #Prabhas | #Prabhas22 आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर ‘सुनामी’ का वादा किया, जिसके 4.7 लाख टिकट पहले ही बिक चुके हैं। प्रभास और कृति सनोन अभिनीत आगामी पौराणिक नाटक, पहले ही देश भर में 4.7 लाख से अधिक टिकट बेच चुका है। किसी हिंदी फिल्म के लिए एडवांस में बेचे गए टिकटों की यह रिकॉर्ड संख्या है। ट्रेड एनालिस्ट भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आदिपुरुष की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग होगी।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– स्थानीय युवाओं के स्कील डवलपमेंट में सहयोग करें इंडस्ट्री – डिप्टी सीएम – दुष्यंत चौटाला ने फुटवियर इंडस्ट्री की रूचि के अनुसार आईएमटी रोहतक में मॉडर्न फुटवियर कलस्टर विकसित करने पर जताई सहमति – उपमुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के अधिनियम पर की चर्चा #DushyanChutala #haryanaNews #haryanaKhabar

– 75वें स्वतंत्रता दिवस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में फहराया तिरंगा – दुष्यंत चौटाला ने शहीद वीर जवानों को याद कर किया सलाम – प्रदेश सरकार ने युवाओं को सरकारी सेवाओं में ठेका प्रथा से दिलाई आजादी, 75 प्रतिशत रोजगार बिल से रोजगार के खोले नए द्वार – उपमुख्यमंत्री