– विधानसभा सत्र और फील्ड में डिप्टी सीएम की 100 प्रतिशत हाजिरी – एक हफ्ते में सत्र के अलावा दुष्यंत चौटाला ने आधे हरियाणा का किया दौरा

चंडीगढ़13 मार्च। बात चाहे हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की हो या फिर क्षेत्र में उतरकर जनता की समस्याएं जानने और उनके लिए काम करने की। दोनों ही जगहों पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की 100 में से 100 प्रतिशत हाजिरी देखने को मिलेगी। डिप्टी सीएम बजट सत्र में भाग लेने के साथ-साथ इस सप्ताह में आधे हरियाणा का दौरा कर चुके हैं। इस हफ्ते दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ में बजट सत्र में हिस्सा लेने के अलावा गुड़गांवभिवानीकरनालपानीपतहिसारनरवानाउचानाजींद में सार्वजनिक कार्यक्रम कर चुके हैं और हर जगह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने गुरुग्रामदादरी और रोहतक जिले के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कार्यक्रमों के अनुसार वे सात और आठ मार्च को बजट सत्र में शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई सरकारी बैठकों की अध्यक्षता भी की। 9 मार्च को दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम में आयोजित केन्द्रीय सड़कपरिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया था।

 

10 मार्च (वीरवार) को डिप्टी सीएम भिवानी जिले में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करने के साथ-साथ भिवानी हवाई पट्टी पर हवाई प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से रूबरू हुए। इसके बाद दुष्यंत चौटाला करनाल व पानीपत जिले में भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

 

11 मार्च (शुक्रवार) को दुष्यंत चौटाला ने हिसार स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याओं को सुना। इसके उपरांत रात करीब सात बजे नरवाना के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के अलावा उन्होंने देर रात वहां स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं जानी।

 

12 मार्च (शनिवार) को दुष्यंत चौटाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए उचाना वासियों को उचाना खुर्द की आईटीआई में कौशल वृद्धि केन्द्र का उद्घाटन करते हुए बड़ी सौगात दी। इसके बाद उन्होंने जींद में जेजेपी जिला स्तरीय बैठक को संबोधित किया और आमजन की समस्याएं भी सुनी।

 

13 मार्च यानी कि रविवार को भी दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम जारी रहे। वे सोहना हलके में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम समेत कई निजी कार्यक्रमों में पहुंचे। दुष्यंत चौटाला दादरी जिले के दौरे पर भी रहे। दादरी दौरे के दौरान उन्होंने गांव अचीना के किसानों से मुलाकात की और दो दिन पहले लोहारू नहर टूटने से खेतों में हुए जलभराव का जायजा भी लिया और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं दादरी में दुष्यंत चौटाला ने 68वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह समेत अन्य कई कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके बाद डिप्टी सीएम जेजेपी राष्ट्रीय डॉ. अजय सिंह चौटाला के 61 वें जन्मदिन के अवसर पर एमडीयू रोहतक में आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत की।

जेजेपी जनता के काम करवाने और उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह गंभीर है। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता भी निरंतर फील्ड में उतरे हुए है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटालाजेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के निरंतर कार्यक्रम जारी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिरसा जिले में रानियां हलके दौरा करने के साथ-साथ जिले में अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की। इससे पूर्व उन्होंने पांच मार्च को अंबाला में जेजेपी राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मजबूती बारे दिशा-निर्देश दिए और रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ फरीदाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने एमडीयू रोहतक में आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के भी राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ जनता दरबार कार्यक्रम लगातार जारी है। समालखा के बाद शनिवार को उन्होंने सोनीपत जिले के खरखौदा हलके के कई गांवों में जनता दरबार लगाया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को हल करवाने बारे उचित कदम उठाए। इसके बाद उन्होंने भिवानी जिले का भी दौरा किया और इस दौरान वे भिवानी में निर्विरोध हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। रविवार को वे जींदसोनीपतरोहतक जिले के दौरे पर रहे। इस सप्ताह विधायक नैना सिंह चौटाला भी विधानसभा सत्र के अलावा दादरीसिरसाडबवाली में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहुंची। नैना चौटाला दादरी में 68वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह शिरकत की। इसके अलावा गांवों में जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं सुनी। अगले सप्ताह भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना सिंह चौटाला विधानसभा बजट सत्र के साथ-साथ फील्ड में रहेंगे। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निरंतर इसी तरह कार्यक्रम जारी रहेंगे।

 

रविवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के 61 वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में रक्तदान शिविरफ्री चिकित्सा शिविरफल एवं भंडारा वितरणपौधारोपणगायों को चारा खिलाने जैसे अनेकों सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जन्मदिन मनाया। इसके साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं ने 13 अप्रैल तक चलने वाले जेजेपी के सदस्यता अभियान की प्रदेशभर में शुरुआत की।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अब तक करीब साढ़े 4 लाख महिलाओं को किया सशक्त – डिप्टी सीएम – सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए सभी सचिवालयों में दुकानें खोलने का सरकार का प्रयास – दुष्यंत चौटाला