सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा संसदीय दाल के चुनाव पर उठाये सवाल

#BJP_Party #ModiGovt #Subramanian_Swamy  जनता पार्टी और भाजपा के शुरुआती दिनों में, पार्टी पदाधिकारियों के पदों को भरने के लिए पार्टी और संसदीय दल के चुनाव होते थे आज बीजेपी में कोई चुनाव नहीं है. हर पद के लिए मोदी की मंजूरी से एक सदस्य मनोनीत किया जाता है। पार्टी के संविधान को इसकी आवश्यकता है।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– मेवात को बनाएंगे ट्रांसपोर्ट व आईटी का हब, स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ेगा रोजगार – डिप्टी सीएम – 300 करोड़ रुपए से मेवात में सड़कों का नेटवर्क करेंगे मजबूत – दुष्यंत चौटाला – झिरका कॉलेज का भी जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य – उपमुख्यमंत्री

– जल्द किसानों को मिलेगा अपनी फसल के नुकसान की रिपोर्ट देने का अधिकार – डिप्टी सीएम – किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 2014 से अब तक 3386 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि जारी की – दुष्यंत चौटाला – सेम-जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 450 करोड़ रुपये की योजना बना रही सरकार – उपमुख्यमंत्री

– राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जेजेपी का जोर – हर घर महिलाओं तक पहुंचेगी जेजेपी महिला वर्कर्स – जेजेपी महिला अध्यक्ष – महिलाओं के अधिकार के लिए राजनीतिक राह आधी आबादी के लिए समय की जरूरत – शीला भ्याण