यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी 13 की मौत

चंडीगढ़, 18 जुलाई – #मध्य_प्रदेश के धार जिले में इंदौर और खरगोन के बीच एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इंदौर से पुणे के लिए महिलाओं और बच्चों सहित 40 यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस सुबह 10:45 बजे धामनौद के खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई.अब तक 13 शवों को पानी से बाहर निकाला जा चुका है. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बस के नियंत्रण से बाहर होने के कारण हुई। हादसे की सूचना मिलते ही खलघाट समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इंदौर और धार से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को राहत व बचाव कार्य के आदेश दिए हैं.

 

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar