आज सुलह विधानसभा क्षेत्र के भेडू महादेव में दिलों के राजा की अस्थियों का बिसर्जन उमडा जनसैलाब

 

आज सुलह विधानसभा क्षेत्र मे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा बीरभद्र सिंह जी की अस्थियों का बिसर्जन भेडू महादेव मे किया गया

जहाँ हजारों लोग राजा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देने आये, इस मौक़े पर पूर्व विधायक श्री जगजीवन पॉल जी जिला पार्षद रूप रेखा जी, ध्रुव जी, संतोष जी, व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता और भारी संख्या मे राजा जी के समर्थक उपस्थित रहे ????

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– भवन-सड़क के प्रोजेक्ट्स में देरी पर डिप्टी सीएम की अधिकारियों को फटकार – सरकारी बॉस नहीं, जनता के सेवक बनकर करें काम अधिकारी – दुष्यंत चौटाला – प्रोजेक्ट्स में देरी के लिए अधिकारी होंगे जिम्मेवार, वेतन से होगी वसूली – उपमुख्यमंत्री

– कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाया जाना सही नही, जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई – दिग्विजय चौटाला – प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनावों को लेकर इनसो प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द करेंगे राज्यपाल से मुलाकात – दिग्विजय

चंडीगढ़, 1 फरवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने वाला तथा उद्योगों व एमएसएमई सेक्टर के लिए सकारात्मक बताया।