नई दिल्ली, 1 जुलाई। शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अग्निवीर योजना की युवाओं के हित में समय-समय पर समीक्षा करने और उन्हें उच्च शिक्षा में सहयोग देने समेत कई विषयों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान हिसार में एयरो डिफेंस हब विकसित करने पर भी चर्चा हुई।