कांग्रेस को बड़ा झटका गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ी, कहा- राहुल गांधी ने ‘पार्टी के सलाहकार तंत्र को ध्वस्त कर दिया’

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित पांच पन्नों के पत्र में आजाद ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति “कोई वापसी नहीं” के बिंदु पर पहुंच गई है।

“पूरी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया एक दिखावा और दिखावा है। देश में कहीं भी कहीं भी संगठन के किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं हुए हैं। एआईसीसी के चुने हुए लेफ्टिनेंटों को मंडली द्वारा तैयार की गई सूचियों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया है। 24 अकबर रोड में बैठे AICC,” आजाद ने कहा।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

जेजेपी नेताओं को अस्पताल पहुंचाने की बजाय अपनी सेहत पर ध्यान दें अभय सिंह, दुष्यंत के कामों से बढ़ रही है शुगर – दिग्विजय चौटाला वेंटिलेटर पर है इनेलो, अपनी शुगर और इनेलो की सेहत पर ध्यान दें अभय चौटाला – दिग्विजय अभय चौटाला जींद जाएं तो 2018 के अपने गुनाहों के लिए लोकदली कार्यकर्ताओं से माफी मांग कर आएं – दिग्विजय चौटाला

– सही काम करने वालों को घबराने की जरूरत नहीं, निश्चिंत होकर रजिस्ट्री मामले में नोटिस का जवाब दें – डिप्टी सीएम – साफ-सुथरी सरकार देना हमारा लक्ष्य, गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा – दुष्यंत चौटाला #jantakkhabar #haryanakhabar