पिंजौर 13 मई 2023 कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक प्रभारी सांसद राज्यसभा रणदीप सिंह सुरजेवाला जी की अथक मेहनत से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत पर हरियाणा किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बैंड बाजा बजवाकर एवम पिंजौर बाजार में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम ने एक बड़ा जश्न समारोह का रूप तब लिया जब शहरवासी भी इस खुशी में विजय बंसल के साथ शरीक हुए।विजय बंसल का कहना है कि कर्नाटक मे बहुमत से मिली यह जीत पूर्ण रूप से कर्नाटक की जनता को समर्पित है।हिमाचल के बाद कर्नाटक की जीत मे अहम रोल अदा करके किंगमेकर की भुमिका निभाने श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला 2024 मे कांग्रेस को बहुमत मे मुख्य भुमिका अदा करके हरियाणा की कमान संभालेगे और प्रदेश को प्रगाति की और लेकर जाएंगे।इसके साथ ही उनका कहना है कि पूरे देशभर में आज रणदीप सुरजेवाला के अथक प्रयासों और मेहनत चर्चा का विषय है जिसने सत्ताधीन मोदी सरकार का घमंड तोड़ा है।
विजय बंसल को रणदीप सुरजेवाला का बेहद खास माना जाता है और इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला की मेहनत से आए सफल परिणाम पर खुशी को जोर शोर से मनाया जाना स्वाभाविक है।इस मौके पर कांग्रेस छात्र इकाई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने कहा कि कर्नाटक की तरह हरियाणा मे भी युवाओ के द्वारा भाजपा को धूल चटाकर कांग्रेस सरकार को बनाया जाएगा।हरियाणा के युवाओ की उम्मीद रणदीप सिंह सुरजेवाला जी युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करेगे।
इस मौके पर विजय बंसल,दीपांशु बंसल,मुकेश सोढ़ी एडवोकेट,कृष्ण लाल बिट्टू पार्षद,गुरुप्यारा,पवन कुमार,प्रदीप गोयल,सूरजभान दहिया,सदरू खान,बलबीर,प्रहलाद,परविंदर पप्पल,रोहित,तेजभान गांधी,प्रदीप,निर्मला,रोशनी,मदन लाल पूर्व सरपंच,सुरेंद्र नंबरदार,रामपाल दहिया, गुरमेल सैनी नंबरदार,गज्जन सिंह आदि मौजूद रहे।