– विधानसभा में विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग – 7ए में छोटे भूखंड की रजिस्ट्री की अनुमति दी जाए – नैना चौटाला

#jjp #Dushyant_Chautala चंडीगढ़20 दिसंबर। बाढड़ा से जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रश्नकाल में सरकार से मांग की है कि दादरी शहर की सीमा बढ़ाते हुए अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाए और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा लागू की गई धारा 7ए के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री करवाने की अनुमति दी जाए। साथ ही सदन में नैना चौटाला ने नई प्रॉपर्टी आईडी बनवाने और उसमें संशोधन करवाने की प्रक्रिया को और सरल करने की  मांग भी रखी ताकि आमजन की सहूलियत बढ़े ।

 

 

विधायक नैना चौटाला ने कहा कि दादरी जिले में सामान्य वर्ग के लोगों ने अपनी जमा पूंजी लगाकर छोटे-छोटे प्लाट खरीदे थेताकि जरुरत के समय में इसे बेचकर अपनी आवश्यकता पूरी कर सकें लेकिन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा धारा 7ए लागू कर देने के कारण अब लोग इन भूखंडों को खरीद और बेच नहीं पा रहे है। उन्होंने कहा कि इसके कारण आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नैना चौटाला ने कहा कि विभाग द्वारा फिलहाल केवल बड़े प्लाट धारकों को रजिस्ट्री कराने के लिए एनओसी देने का प्रावधान हैजिस कारण छोटे भूखंडों के मालिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। जेजेपी विधायक ने कहा कि दादरी शहर की परिधि बहुत छोटी है और शहर की आबादी का बड़ा हिस्सा आज भी अवैध कॉलोनियों की श्रेणी में आता है इसलिए सरकार को शीघ्र दादरी शहर की परिधि में बढ़ावा करना चाहिए और धारा 7ए लागू होने से पहले पंजीकृत हो चुके प्लाटों की आगे रजिस्ट्री करने के लिए भी एनओसी दी जानी चाहिए। साथ ही सदन में विधायक नैना चौटाला ने नगर परिषद के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में बनने वाली प्रॉपर्टी आईडी के नये बनाने और उसमें संशोधन कराने की प्रक्रिया को भी सरल बनाने की मांग की।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– धान का एमएसपी बढ़ने से हरियाणा के किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपए ज्यादा जाएंगे – दिग्विजय चौटाला – दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश में धान की खरीद शुरू करवाने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार का जताया आभार

– क्रांतिकारी संत थे गुरु रविदास, उनके दिखाए मार्ग पर सबको चलना चाहिए – दिग्विजय चौटाला – दिग्विजय ने गुरु रविदास जयंती समारोह में 21 लाख रूपए देने की घोषणा की – आज दोहरी खुशी, पहली गुरु जी की जयंती और दूसरी राजनीति षड्यंत्र से डॉ. अजय सिंह चौटाला की रिहाई – दिग्विजय चौटाला