– बाढड़ा उप-मण्डल भवन निर्माण के लिए 29 करोड़ रुपए की राशि जारी, क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ – डिप्टी सीएम

दादरी/चंडीगढ़11 दिसंबर। दादरी प्रदेश का सबसे नवगठित जिला हैइसलिए प्रदेश सरकार इस जिले की प्रगति के लिए विकास का रोडमैप तैयार करते हुए कई महत्वपूर्ण व बड़ी योजनाओं पर कार्य कर रही है। जिले के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी और यहां तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगेजिससे क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे। यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही। वे शनिवार को दादरी में स्थानीय लोगों से रूबरू थे।

 

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढड़ा में उप-मंडल भवन के निर्माण के लिए 29 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि दादरी जिले के लघु सचिवालय भवन और बाढड़ा उपमंडल भवन का निर्माण जल्द शुरु हो जाएगा और इससे जिलावासियों को सभी प्रशासनिक सेवाएं एक छत के नीचे ही उपलब्ध होंगी। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले से होकर गुजरने वाले 152-डी राजमार्ग से दादरी क्षेत्र में नई औद्योगिक क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लाभकारी औद्योगिक नीति के कारण आज कई जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनियां प्रदेश में निवेश कर अपना उद्योग स्थापित कर रही है और इससे प्रदेश में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे।

 

– किसान आंदोलन वापसी के फैसले का उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत

 

डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से मिले सहमति पत्र के बाद किसान संगठनों द्वारा आंदोलन वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि आंदोलन समाप्त होने से न केवल प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी बल्कि लंबे समय से संघर्षरत किसान भी खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे है। साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में किसानों के हित में देशभर में सबसे ज्यादा फसलों की एमएसपी पर खरीद कर 72 घंटे के अंदर उसका भुगतान करने जैसे अनेकों ऐतिहासिक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यही प्रयास है कि किसानों को समृद्ध व खुशहाल बनाया जाए और इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के तीसरे स्थापना दिवस पर झज्जर में आयोजित जन सरोकार दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं समेत प्रदेशवासियों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से बढ़-चढ़कर लोग झज्जर पहुंचे और रैली में अपनी बड़ी भागीदारी की।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

डिप्टी सीएम ने बाबा फुल्लू साध गौशाला को करीब 37 लाख रुपए की लागत से बने दो शेड किए समर्पित – दुष्यंत चौटाला ने गौशाला में सोलर, बायोगैस प्लांट लगवाने और योग प्रशिक्षण केन्द्र के नवीनीकरण की भी घोषणा की

– उचाना को जल्द साउथ और नॉर्थ बाईपास की मिलेगी सुविधा, सरकार द्वारा रोडमैप तैयार – डिप्टी सीएम – उचाना के पार्कों, जलघरों, तालाबों का होगा कायाकल्प, कार्य प्रगति पर – दुष्यंत चौटाला #haryananews #jjp #jantakkhabar