चंडीगढ़, 3 नवंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी निर्णयों की बदौलत ही प्रदेश को इस साल का ‘इंडिया एग्री बिजनेस बेस्ट स्टेट‘ का अवॉर्ड मिला है और यह अवॉर्ड हरियाणा को आगामी 9 नवंबर 2022 को दिल्ली में दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इंडियन कौंसिल ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर की तरफ से दिया जाने वाला यह अवॉर्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों पर मुहर लगाता है। डिप्टी सीएम वीरवार को जींद जिला के विभिन्न गांवों में निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज उद्योग, राजस्व के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कृषि क्षेत्र में भी कई सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को अपनी धान की फसल को बेचने में कोई परेशानी नहीं आने दी गई, वे अधिकारियों से लगातार फीडबैक लेते रहे कि किसानों को उनकी फसल का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए और मंडियों से उठान में कोई परेशानी न हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल खरीद का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया गया और सरकार ने 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था और इस बार तो एक कदम ओर आगे बढ़ते हुए केवल 48 घंटों में ही किसानों को भुगतान किया गया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है और सरकार ने एक लाख एकड़ जमीन में से सेम की समस्या को खत्म करने का लक्ष्य लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 13 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। इसके साथ-साथ भावांतर भरपाई योजना का लाभ भी किसानों को दिया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने बताया कि सिरसा जिले में झींगा मछली, कुरुक्षेत्र में मधुमक्खी पालन, सोनीपत में मशरूम, गुरूग्राम व फरीदाबाद में फूल, करनाल व यमुनानगर में आलू की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन क्षेत्रों में किसान यह खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं। आज हरियाणा ने पराली प्रबंधन पर अच्छा काम किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस गति से अभी तक प्रदेश में विकास हुआ है, भविष्य में और तेज गति से विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश और प्रदेश के लोगों को आगे लेकर जाना ही उनका लक्ष्य है।