फोर्टिफाइड आटे की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा – डिप्टी सीएम

#JJP #HARYANA फोर्टिफाइड आटे का लोगों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ाइसकी स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट दें – #दुष्यंत_चौटाला

चंडीगढ़, 22 जुलाई। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले फोर्टिफाइड आटे की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि पोषक तत्वों से भरपूर इस फोर्टिफाइड राशन से गरीब लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आए। उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस आटा की सप्लाई के बाद लोगों के स्वास्थ्य पर पड़े प्रभाव का आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दी जाए। डिप्टी सीएमजिनके पास खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी हैने आज यहां विभाग द्वारा पायलट के तौर पर पांच जिलों में राशन डिपुओं के माध्यम से दिए जा रहे आटा की गुणवत्ता,  आपूर्ति एवं प्रभाव के बारे में समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन पांच जिलों अंबालायमुनानगरकरनालरोहतक व हिसार में राशन डिपुओं के माध्यम से फोर्टिफाइड आटा वितरित किया जा रहा है उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और खराब आटा वितरित करने की शिकायतें किसी भी कीमत पर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि फोर्टिफाइड आटा की छोटी पैकिंग बनाई जाए ताकि पैकिंग खोलने पर खराब होने की संभावनाएं कम हों।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को ग्रामीण स्वच्छता पर फोकस करने के दिए निर्देश – गांव की फिरनी के साथ ही बनाया जाए ड्रेनेज सिस्टम – दुष्यंत चौटाला – आबादी के मध्य आने वाले तालाबों की प्राथमिकता से हो सफाई – डिप्टी सीएम #haryana #haryananews #Dushyanchutala

– धान का एमएसपी बढ़ने से हरियाणा के किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपए ज्यादा जाएंगे – दिग्विजय चौटाला – दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश में धान की खरीद शुरू करवाने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार का जताया आभार