रंग लाईं करोड़ों लोगों की दुआएं:कोरोना से जंग जीती स्वर कोकिला लता मंगेशकर, महाराष्ट्र हेल्थ मिनिस्टर बोले-‘अब वे अपनी आंखें भी खोलने लगी हैं’

मुंबई: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ललता मंगेशकर की अच्छी सेहत के लिए लगातार हर तरफ प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित और निमोनिया होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की बेस्ट टीम उनके इलाज में जुटी थी।

वहीं अब लता मंगेशकर के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक अच्‍छी खबर है। करोड़ों लोगों की दुआओं केबाद अब लता मंगेशकर ने कोविड-19 संक्रमण को मात दे दी है। महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को बताया कि लता मंगेशकर की तबीयत अब स्‍थ‍िर है।

 

उनका कोविड-19 टेस्‍ट रिजल्‍ट नेगेटिव आ चुका है। निमोनिया के भी कोई लक्षण अब उनमें दिखाई नहीं दे रहे हैं।राजेश टोपे ने कहा- ‘मैंने डॉ. प्रतीत समदानी से बात की है, वह अस्‍पताल में लता मंगेशकर इलाज कर रहे हैं। लता जी रिकवर कर रही हैं। वह कुछ दिनों तक वेंटिलेटर पर थीं। अब वह अच्‍छा महसूस कर रही हैं। उन्‍हें अब वेंटिलेटर से हटा लिया गया है। अब सिर्फ ऑक्‍स‍िजन दिया जा रहा है। वह इलाज पर रेस्‍पॉन्‍ड कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी आंखें खोली और डॉक्टर्स से बात भी की। ‘

अयोध्या में लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चन की जा रहा है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए तपस्वी छावनी में 40 दिनों तक लगातार राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इस यज्ञ की हाल ही में पूर्णाहुति हुई। ब्राह्मणों की मौजूदगी में वेद रचनाओं से आहुतियां दी गई। इस दौरान दर्जनों संत महंत मौजूद थे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– इलेक्ट्रिक वाहनों को देंगे बढ़ावा, जल्द लेकर आ रहे बेहतरीन ई-व्हीकल पॉलिसी – डिप्टी सीएम – नई पॉलिसी में मिलेगी विशेष रियायतें, ई-मोबिलिटी में शोध कार्यों पर 5 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता देगी सरकार – दुष्यंत चौटाला

– मेवात को बनाएंगे ट्रांसपोर्ट व आईटी का हब, स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ेगा रोजगार – डिप्टी सीएम – 300 करोड़ रुपए से मेवात में सड़कों का नेटवर्क करेंगे मजबूत – दुष्यंत चौटाला – झिरका कॉलेज का भी जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य – उपमुख्यमंत्री

– स्टील-रीसाइक्लिंग में हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत – दुष्यंत चौटाला – ‘स्वच्छ एवं हरित भारत’ के संकल्प में राज्य की होगी अहम भूमिका – डिप्टी सीएम – उपमुख्यमंत्री ‘हरियाणा एनर्जी ट्रांजिशन समिट’ में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल