SC scholarship घोटाले में भगवंत मान सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है

#AAPGovtPunjab #भगवंत_मान सरकार SC scholarship घोटाले को सख्ती से देख रही है, जानकारी के अनुसार भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बड़ी कार्य योजना तैयार की है।
मान सरकार ने घोटाले से जुड़ी फाइलें मंगवाई हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि पिछली सरकार में जारी फंड की फाइलें मंगवाई गई हैं।
सीएम मान ने ट्वीट कर कहा, ‘एससी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ हम निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई करेंगे। हम एक-एक पैसे के गलत खर्च का हिसाब लेंगे।”
यहां यह उल्लेख करना उचित है कि पूर्व समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पेड़ों की कटाई और अन्य अवैधताओं से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सतर्कता ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी के बाद पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– स्टील-रीसाइक्लिंग में हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत – दुष्यंत चौटाला – ‘स्वच्छ एवं हरित भारत’ के संकल्प में राज्य की होगी अहम भूमिका – डिप्टी सीएम – उपमुख्यमंत्री ‘हरियाणा एनर्जी ट्रांजिशन समिट’ में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

– स्थानीय युवाओं के स्कील डवलपमेंट में सहयोग करें इंडस्ट्री – डिप्टी सीएम – दुष्यंत चौटाला ने फुटवियर इंडस्ट्री की रूचि के अनुसार आईएमटी रोहतक में मॉडर्न फुटवियर कलस्टर विकसित करने पर जताई सहमति – उपमुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के अधिनियम पर की चर्चा #DushyanChutala #haryanaNews #haryanaKhabar

हाइकोर्ट के आदेश की समीक्षा कर स्थानीय रोजगार कानून पर लगा स्टे हटवाने के लिए जल्द उठाएंगे कदम – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला निश्चिंत रहें हरियाणवी युवा, जरूरत पड़ी तो निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने के लिए अन्य रास्ते भी अपनाएंगे – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

4 राज्यों में केजरीवाल की जीत के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर दिग्गज नेता आप का उद्देश्य उन राज्यों में रहना है जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है। हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और हिमाचल आप के लिए खास है क्योंकि यह पंजाब जैसा दिखता है।