कांग्रेस नेता बिल्लू चंदाना और इनेलो के पूर्व प्रत्याशी ज्ञान सिंह गुर्जर जेजेपी में हुए शामिल

#JJP #HaryanaJJP  कांग्रेस नेता बिल्लू चंदाना और इनेलो के पूर्व प्रत्याशी ज्ञान सिंह गुर्जर जेजेपी में हुए शामिल

 पूर्व बीजेपी नेता पाला राम भी अपने समर्थकों सहित जेजेपी में आएडिप्टी सीएम #दुष्यंत_चौटाला ने किया स्वागत

कैथल/चंडीगढ़, 21 जुलाई। वीरवार को कैथल जिले में जननायक जनता पार्टी को उस समय और मजबूती मिली जब कांग्रेस नेता बिल्लू चंदानापूंडरी से इनेलो के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ज्ञान सिंह गुर्जर और पूर्व बीजेपी नेता पाला राम सैनी ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर तीनों नेताओं और उनके सभी साथियों का विधिवत रूप से जेजेपी में स्वागत किया। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंहवरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानीजेजेपी विधायक ईश्वर सिंहवरिष्ठ नेता अनंतराम तंवरहरियाणा डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन रणधीर सिंहजिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरापूर्व विधायक सतविंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए तीनों नेताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि ये जेजेपी राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के पुराने युवा साथी रहे हैं इसलिए कैथल में पुरानी युवा टीम की वापसी जेजेपी संगठन को नई ताकत देगी।दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार बूंद बूंद से सागर भरता है उसी प्रकार नए साथियों के पार्टी में जुड़ने से पार्टी का संगठन और भी मजबूत होता जा रहा है। कार्यक्रम में जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने तीनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि जेजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। ईश्वर सिंह ने खासकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से पार्टी में शामिल होने की अपील की। 

वहीं बिल्लू चंदानाज्ञान सिंह और पाला राम ने जेजेपी में शामिल होते हुए कहा डॉ. अजय सिंह चौटालाउपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगीउसे वे बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे जेजेपी को और मजबूत करने के लिए दिन-रात एक कर कर देंगे और पार्टी की नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाएंगे।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar