PR7 रोड बना लोगों के लिए परेशानी का कारण।

यह दौर चुनावो का चल रहा है पंजाब में 20 feb को विधानसभा चुनाव है और सभी पार्टी अपने किये पुराने कामों का ढिंढोरा पीटने पर लगी है और दूसरी तरफ पंजाब का सब से सुन्दर शहर कहा जाने वाला मोहाली आज हर जगह सड़क पर गड्ढों से भरा पड़ा है


पी आर 7 रोड जो की दिल्ली को मोहाली से जोड़ता है इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बता दें कि इस रोड़ पर गड्ढों की गिनती की जाए तो वो भी कम पड़ जाए। वाहन चालकों को इस दिक्कत से लगभग 7-8 महीनों से झूंझना पड़ रहा है।

यहां स्तिथ ढाबों वालों की सुनी जाए तो उनका कहना है कि रात के समय इतने वाहन चालक पाना, जैक पूछने आते हैं और बताते हैं कि गड्डों के कारण उनके वाहनों के रिम्स, टायर निकल जाते हैं। इन दिनों पंजाब में चुनावों के चलते इस पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– जेजेपी की झज्जर रैली में आगामी तीन वर्षों के लिए प्रदेश के विकास की रूपरेखा होगी तैयार – दुष्यंत चौटाला – बुढ़ापा पेंशन की तरह रोजगार कानून ऐतिहासिक, युवाओं को रोजगार की सुरक्षा देगा ये कानून – डिप्टी सीएम – उपमुख्यमंत्री ने भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ में जेजेपी की जन सरोकार दिवस रैली का दिया न्योता