PR7 रोड बना लोगों के लिए परेशानी का कारण।

यह दौर चुनावो का चल रहा है पंजाब में 20 feb को विधानसभा चुनाव है और सभी पार्टी अपने किये पुराने कामों का ढिंढोरा पीटने पर लगी है और दूसरी तरफ पंजाब का सब से सुन्दर शहर कहा जाने वाला मोहाली आज हर जगह सड़क पर गड्ढों से भरा पड़ा है


पी आर 7 रोड जो की दिल्ली को मोहाली से जोड़ता है इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बता दें कि इस रोड़ पर गड्ढों की गिनती की जाए तो वो भी कम पड़ जाए। वाहन चालकों को इस दिक्कत से लगभग 7-8 महीनों से झूंझना पड़ रहा है।

यहां स्तिथ ढाबों वालों की सुनी जाए तो उनका कहना है कि रात के समय इतने वाहन चालक पाना, जैक पूछने आते हैं और बताते हैं कि गड्डों के कारण उनके वाहनों के रिम्स, टायर निकल जाते हैं। इन दिनों पंजाब में चुनावों के चलते इस पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

चंडीगढ़, 1 फरवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने वाला तथा उद्योगों व एमएसएमई सेक्टर के लिए सकारात्मक बताया।

विधानसभा में विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग – 7ए में छोटे भूखंड की रजिस्ट्री की अनुमति दी जाए – नैना चौटाला …….विधानसभा में विधायक नैना चौटाला की मांग, प्रोपर्टी आईडी नई बनवाने और संसोधन की प्रकिया हो सरल