सीबीएसई दसवीं कक्षा की ऑल इंडिया टॉपर अंजलि यादव को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी बधाई

 अंजलि द्वारा डॉक्टर बनने की इच्छा जताने पर उपमुख्यमंत्री ने हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

चंडीगढ़, 23 जुलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली की दसवीं कक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर देश में टॉपर बनी महेंद्रगढ़ जिला की बेटी अंजलि यादव से शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मोबाइल फोन पर बात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डिप्टी सीएम ने अंजलि से भविष्य के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती है। इस पर दुष्यंत चौटाला ने उन्हें डॉक्टर बनने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने छात्रा के परिवारजनों व स्कूल स्टाफ को भी राज्य सरकार की तरफ से शुभकामनाएं दी। वार्ता के बाद अंजलि के परिवार ने कहा कि वह डिप्टी सीएम का फोन आने से बेहद खुश हैं और फोन आने से उनके परिवार का हौसला बढ़ा है। महेंद्रगढ़ के गांव सिलारपुर की बेटी अंजली यादव ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर देश में टॉप स्थान प्राप्त किया है।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

पंचायत घर से वंचित जिले के 36 गांव में 24.70 करोड़ की लागत से बनेंगे नॉलेज सेंटर, ग्रामीणों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएँ : नैना चौटाला ……. गांव स्तर पर उपलब्ध होगी डिजिटल लाइब्रेरी, विश्रामगृह, मिटिंग हाल जैसी आधुनिक सुविधाएँ : नैना चौटाला