पुलिस ने पंजाबवासियों को किया टवीट

नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं ना और न ही फर्जी समाचार फैलाएं
चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्व वार्ता): पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सूबावासियों को अनुरोध किया हैँ कि वह शांति बनाये रखे। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार न फैलाएं कहा सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– मेवात को बनाएंगे ट्रांसपोर्ट व आईटी का हब, स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ेगा रोजगार – डिप्टी सीएम – 300 करोड़ रुपए से मेवात में सड़कों का नेटवर्क करेंगे मजबूत – दुष्यंत चौटाला – झिरका कॉलेज का भी जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य – उपमुख्यमंत्री

– पोर्टल पर पंजीकरण के लिए युवाओं में बढ़ा उत्साह – करीब एक हजार उद्योगपतियों और 42 हजार से ज्यादा युवाओं ने पोर्टल पर करवाया पंजीकरण – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण को लेकर अधिकारियों से की बैठक – उद्योगपतियों को पंजीकरण करवाने में सहयोग करें अधिकारी – दुष्यंत चौटाला