डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 17 मार्च। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने होली के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रंगों के त्यौहार होली के शुभ अवसर पर वे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाने वाला होली का त्यौहार परिवार एवं मित्रों के साथ मिलने और जीवन की स्फूर्त एवं आनंदमयी उत्सव की भावना का आनंद लेने का अवसर है। होली की पूर्व-संध्या पर आयोजित किया जाने वाला होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। डिप्टी सीएम ने आह्वान किया कि होली के इस पावन अवसर पर हम अपने समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली मित्रता और मेलजोल के बंधन को मजबूत करने का प्रयास करें। उन्होंने कामना की कि यह त्यौहार सबके जीवन में शांतिसौहार्दसमृद्धि और खुशियां लेकर आए।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाया जाना सही नही, जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई – दिग्विजय चौटाला – प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनावों को लेकर इनसो प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द करेंगे राज्यपाल से मुलाकात – दिग्विजय

– अजय सिंह और दुष्यंत चौटाला ने संघर्ष स्थल जाकर चौ. देवीलाल को किया नमन – जननायक चौ. देवीलाल के दिखाए रास्ते पर आज सरकारें कर रही काम – डॉ. अजय सिंह चौटाला – चौ. देवीलाल की नीतियों का देशभर में अनुसरण हो रहा – डिप्टी सीएम

हाइकोर्ट के आदेश की समीक्षा कर स्थानीय रोजगार कानून पर लगा स्टे हटवाने के लिए जल्द उठाएंगे कदम – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला निश्चिंत रहें हरियाणवी युवा, जरूरत पड़ी तो निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने के लिए अन्य रास्ते भी अपनाएंगे – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला