डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 17 मार्च। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने होली के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रंगों के त्यौहार होली के शुभ अवसर पर वे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाने वाला होली का त्यौहार परिवार एवं मित्रों के साथ मिलने और जीवन की स्फूर्त एवं आनंदमयी उत्सव की भावना का आनंद लेने का अवसर है। होली की पूर्व-संध्या पर आयोजित किया जाने वाला होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। डिप्टी सीएम ने आह्वान किया कि होली के इस पावन अवसर पर हम अपने समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली मित्रता और मेलजोल के बंधन को मजबूत करने का प्रयास करें। उन्होंने कामना की कि यह त्यौहार सबके जीवन में शांतिसौहार्दसमृद्धि और खुशियां लेकर आए।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– मेगा प्रोजेक्टों को आकर्षित करने के लिए बनाई विशेष सब्सिडी योजना – डिप्टी सीएम – युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग लगाना प्राथमिकता – दुष्यंत चौटाला – नेट एसजीएसटी के बदले दी जाएगी निवेश सब्सिडी – उपमुख्यमंत्री

– जेजेपी की झज्जर रैली में आगामी तीन वर्षों के लिए प्रदेश के विकास की रूपरेखा होगी तैयार – दुष्यंत चौटाला – बुढ़ापा पेंशन की तरह रोजगार कानून ऐतिहासिक, युवाओं को रोजगार की सुरक्षा देगा ये कानून – डिप्टी सीएम – उपमुख्यमंत्री ने भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ में जेजेपी की जन सरोकार दिवस रैली का दिया न्योता