– रविवार को डॉ. अजय सिंह चौटाला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ – सीडीएलयू में आयोजित पांच दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के नामी खिलाड़ी लेंगे भाग – राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला की अध्यक्षता में होगी प्रतियोगिता

चंडीगढ़, 19 मार्च। हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 20 मार्च (रविवार) से 24 मार्च तक पांच दिवसीय 50 वीं राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालयसिरसा में आयोजित करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला करेंगे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला करेंगे जबकि राज्य मंत्री अनूप धानक विशेष अतिथि होंगे। इनके अलावा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. अजमेर सिंह मलिक व भारतीय हैंडबॉल फेडरेशन के प्रशासक प्रो. वेदप्रकाश भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस 50 वीं राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के नामी हैंडबॉल खिलाड़ी शिरकत करेंगे और अपने खेल कौशल का परिचय देंगे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– जल्द किसानों को मिलेगा अपनी फसल के नुकसान की रिपोर्ट देने का अधिकार – डिप्टी सीएम – किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 2014 से अब तक 3386 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि जारी की – दुष्यंत चौटाला – सेम-जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 450 करोड़ रुपये की योजना बना रही सरकार – उपमुख्यमंत्री

– प्रदेश में 657 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक बस और 625 करोड़ रुपये की पोलीफिल्म बनाने की फैक्ट्रियों को हरी झंडी – डिप्टी सीएम – अब ऑनलाइन होगा ग्राम दर्शन, ग्रामीणों को मिली घर बैठे मांग-शिकायत भेजने और प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने की सुविधा – दुष्यंत चौटाला