जेजेपी के संगठन में विस्तार, 58 युवा पदाधिकारी किए नियुक्त

चंडीगढ़11 अगस्त। जनननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए युवा प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटालाउपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाजेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंहयुवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 58 युवा पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा भिवानी निवासी यशवीर घणघसदादरी निवासी शशि शर्मासोनीपत निवासी संदीप ठरुरोहतक निवासी भूपेंद्र सरपंचगुरुग्राम निवासी तेजू राव और फरीदाबाद निवासी पवन जाखड़ को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं युवा प्रकोष्ठ में दादरी निवासी रब्बू पंवार को प्रदेश प्रधान महासचिव और भिवानी निवासी दीपक सिवाड़ा को प्रदेश संगठन सचिव बनाया गया है।

 

युवा प्रदेश महासचिव के पद पर कैथल निवासी जयवीर ढांडाराजीव शर्माफरीदाबाद निवासी सुनील डिंडेकुरुक्षेत्र निवासी अमन बड़तौलीराहुल कंसलपानीपत निवासी विजेंद्र करहंसमहेंद्रगढ़ निवासी नवीन रावहिसार निवासी अभिषेक बिश्नोईसंदीप सिंघलकरनाल निवासी राहुल तोमरसतेंद्र पूनिया और नूंह निवासी लुकमान खान को नियुक्त किया है। इसी तरह रोहतक निवासी विनोद खुंडियासोनू निगानाजयपाल सिसरौलीभिवानी निवासी लीलू धायलजींद निवासी विरेंद्र सिंह सेंखू और सोनीपत निवासी सुनील काला भी युवा प्रदेश महासचिव होंगे। वहीं जींद निवासी बृजपाल सांगवान को युवा प्रदेश प्रचार सचिव और करनाल निवासी विमल गुप्ता को युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

 

जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव के पद पर हिसार निवासी विनोद जांगड़ामनजीत लोराभगता पेटवाड़महेंद्रगढ़ निवासी एडवोकेट सतीशकैथल निवासी दर्पण मित्तलहरपाल सिंहनूंह निवासी मुनफैद खानपंचकुला निवासी बलबीर सैनीपंकज पंवारचमेल राणाभिवानी निवासी आशु वाल्मीकिदीपक राठौर और सुमित चावला को नियुक्त किया है। इसी तरह झज्जर निवासी अमित दलालहरबीर काहड़ीरोहतक निवासी आशिष अहलावतवेद प्रकाश शर्मारामविलास बनियानीयमुनानगर निवासी बंटी मनकपुरपानीपत निवासी अमन उर्फ मन्नू मानफरीदाबाद निवासी गजेंद्र भड़ानासोनीपत निवासी रितेश शर्माअंबाला निवासी जगदीप गोलाकुरुक्षेत्र निवासी राहुल कौशिक और सिरसा निवासी राजबीर सिंह भी युवा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

इनके अलावा पार्टी ने पांच युवा हलका प्रधान भी बनाए है। इनमें बादली हलके में बलवानगढ़ी सांपला किलोई में अमित नांदल को ग्रामीण और अनिल मलिक को शहरी युवा हलका अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बरोदा हलके में राकेश कुमार और फतेहाबाद में अनिल नेहला युवा हलकाध्यक्ष होंगे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– सही काम करने वालों को घबराने की जरूरत नहीं, निश्चिंत होकर रजिस्ट्री मामले में नोटिस का जवाब दें – डिप्टी सीएम – साफ-सुथरी सरकार देना हमारा लक्ष्य, गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा – दुष्यंत चौटाला #jantakkhabar #haryanakhabar