शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ #Taarak_Mehta_Ka_Ooltah_Chashmah में नट्टू काका #Nattu_Kaka के किरदार से दर्शकों हँसाने वाला किरदार अब हमारे बिच नहीं रहा वे कैंसर से पीड़ित थे.
वे फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय उन्हें अपना डांस गुरु मानती थीं. वे गुरु-शिष्य परंपरा का पालन करते हुए उनके पैर छूती थीं.