UP Election 2022 : चाय पर चर्चा में खुलकर बोले लोग, जानिए चुनाव को लेकर अमरोहा के लोगों ने क्या कहा?

अमरोहा में इस बार धर्म और जाति पर वोट पड़ेगा या विकास की बात होगी? पिछले साढ़े चार सालों में कितना विकास हुआ? आम जनता के लिए अगले विधानसभा चुनाव में क्या मुद्दे होंगे? किसान, महिलाएं, युवा, व्यापारी और बुजुर्ग क्या सोचकर इस बार डालेंगे वोट? ये जानने के लिए ‘अमर उजाला’ का विशेष चुनावी रथ अभियान अमरोहा पहुंचा। यहां गजरौला के चौपला चौराहे पर चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने खुलकर अपने मुद्दों पर बात की।

रोजगार को लेकर सरकार को घेरा
गजरौला में मेडिकल स्टोर चलाने वाले रजाउद्दीन सैफी कहते हैं कि जिले में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। युवा काफी परेशान हैं। शाहीद कहते हैं कि युवा पढ़ाई-लिखाई के बाद बेरोजगार बैठे हैं। वसीम मंसूरी कहते हैं कि युवाओं के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। लोगों का रोजगार ठप पड़ा है। डिस्पोजल बेचने वाली अनीता बताती हैं कि बच्चे पढ़ लिखकर भी बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकार नई भर्तियां नहीं निकाल रही है।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar