Punjab election 2022: पंजाब में 68.03 फीसदी मतदान, मतदाताओं ने पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत कम दिखाया उत्साह

पंजाब विधानसभा के लिए रविवार को 68.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो 2017 के रिकॉर्ड मतदान (78.62 फीसदी) के मुकाबले करीब 10 (9.59) फीसदी कम रहा। यह मतदान चुनाव आयोग द्वारा स्थापित किए गए 24689 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दर्ज किया गया, जबकि विभिन्न मतदान केंद्रों में शाम 6 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतारें लगी थीं। इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 1304 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भाग्य का फैसला 10 मार्च को मतगणना के साथ सामने आएगा।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– दिल्ली-मुंबई हाइवे पर चौधरी देवीलाल की सबसे ऊंची प्रतिमा देश के युवाओं को जनकल्याण की प्रेरणा देगी – अजय सिंह चौटाला – चौधरी देवीलाल की प्रेरणा से युवाओं-किसानों-ग्रामीणों के लिए काम कर रही है हरियाणा सरकार – दुष्यंत चौटाला – किसान की जमीन पर कब्जा हुआ या एमएसपी खत्म हुआ तो एक मिनट में इस्तीफा दे देंगे – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला