सफेद मक्खी, झुलसा रोग से बर्बाद हुई फसल के प्रभावित सभी किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा : नैना चौटाला — सभी जरूरी औपचारिकताओं के बाद फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची, स्वीकृति मिलते ही जारी होगा मुआवजा : नैना चौटाला

#JJP #Jantakkhabar #HaryanaNews
बाढड़ा, 07 जुलाई :
बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में वर्ष 2020 में सफेद मक्खी व झुलसा रोग के कारण खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा जल्द ही सभी प्रभावित किसानों को मिलेगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद मुआवजे से संबंधित फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंच चुकी है। वहां से जल्द स्वीकृति मिलते ही सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि वितरित करवा दी जाएगी। यह बाद बाढड़ा की विधायक नैना सिंह चौटाला ने वीरवार को कही। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा तत्परता से सभी औपचारिकताएं पूरी कर तथा स्वीकृति देते हुए मुआवजे से संबंधित यह फाइल कई दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाई जा चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस फाइल को मंजूरी मिल जाएगी। जिसके तुरंत बाद मुआवजा राशि वितरित कर दी जाएगी। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि वर्ष 2020 में उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुसार सभी प्रभावित किसानों को उनकी खराब हुई फसल की एवज में हर हाल में मुअावजा दिलवाया जाएगा।
बाक्स :
8.46 करोड़ मुआवजा होगा वितरित
विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पेशल गिरदावरी के दौरान तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार बाढड़ा तहसील के सभी 54 गांवों में 33 हजार 665 एकड़ में कपास की फसल बर्बाद हुई थी। इनमें से 24 हजार 762 एकड़ जमीन फसल बीमा योजना के तहत बीमीत है। जबकि शेष बची 8903 एकड़ जमीन की एवज में विभाग द्वारा आठ करोड़ 45 लाख 78 हजार 500 रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जल्द ही प्रभावित किसानों को करीब 8.46 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जाएगा।
बाक्स :
हर सुख-दुख में हूं किसानों के साथ : नैना
विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जजपा-भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की गई है। वर्ष 2020 में बाढड़ा तहसील के गांवों में बर्बाद हुई फसल का मुअावजा भी जल्द किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ कथित किसान नेताओं को इन विषयों पर राजनीति करने के बजाय किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा किसान बाहुल्य क्षेत्र है। वे प्रत्येक सुख-दुख की घड़ी में किसानों के साथ हैं।
Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– हैंडबॉल खेल को विश्व पटल तक ले जाना हमारा लक्ष्य – दिग्विजय चौटाला – 50वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन, पंजाब बना चैंपियन – बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्य मंत्री अनूप धानक ने 11 लाख रुपए देने की घोषणा

बधवाना और बिजणा में होगा बाबा भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण, 38 लाख 50 हजार की ग्रांट जारी …… चौ. देवीलाल जी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अनुसूचित वर्ग के लोंगो की भलाई के कार्य कर रहीं है सरकार: नैना चौटाला

जेजेपी नेताओं को अस्पताल पहुंचाने की बजाय अपनी सेहत पर ध्यान दें अभय सिंह, दुष्यंत के कामों से बढ़ रही है शुगर – दिग्विजय चौटाला वेंटिलेटर पर है इनेलो, अपनी शुगर और इनेलो की सेहत पर ध्यान दें अभय चौटाला – दिग्विजय अभय चौटाला जींद जाएं तो 2018 के अपने गुनाहों के लिए लोकदली कार्यकर्ताओं से माफी मांग कर आएं – दिग्विजय चौटाला

– सही काम करने वालों को घबराने की जरूरत नहीं, निश्चिंत होकर रजिस्ट्री मामले में नोटिस का जवाब दें – डिप्टी सीएम – साफ-सुथरी सरकार देना हमारा लक्ष्य, गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा – दुष्यंत चौटाला #jantakkhabar #haryanakhabar