सिरसा/चंडीगढ़, 25 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दीपावली, गोवर्धन, भाई दूज के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को राम-राम देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रोशनी का यह उत्सव सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए। वे सोमवार व मंगलवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर प्रदेशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और विधायक नैना चौटाला ने भी प्रदेशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद थे।
डिप्टी सीएम सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार गरीब किसान, कमरे सहित तमाम वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए निरंतर बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में प्रदेश हर मायनों में तरक्की के नए आयाम छू रहा है और सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी की रिकॉर्ड मतों से विजयी होगी। जिला परिषद चुनावों के संदर्भ में भी डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी ये चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनावों में भी गठबंधन विजयी होगा।