– युवाओं और उद्योगपतियों दोनों के फायदे का है 75 प्रतिशत रोजगार कानून – डिप्टी सीएम – म्हारे छोरे-छोरियों के अधिकार दिलाने के लिए मैं हमेशा तत्पर – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़18 जनवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नए स्टार्टअप तथा नई आईटीआईटीईएस कंपनियों को हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम2020’ में दो वर्ष के लिए छूट दी जाएगी। इसके अलावाशॉर्ट टर्म (45 दिनों) वाले कार्यों में भी इस एक्ट से छूट मिलेगी। यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में मीट द प्रेस’ कार्यक्रम के दौरान की। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री अनूप धानक आदि भी उपस्थित थे।

 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हरियाणवी युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार का अधिकार देने का ऐतिहासिक कानून मिला है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2022 की रात्रि से यह कानून प्रदेश में लागू हुआ है और 10 से ज्यादा कर्मचारी वाले उद्योगों में लागू होगा। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के उद्यम-पोर्टल पर निरंतर कंपनियां खुद का रजिस्ट्रेशन करवा रही हैंअब तक 22 हजार से ज्यादा कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। प्रदेशभर से अब तक 3280 युवाओं ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने  युवाओं से आह्वान किया कि सभी बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित पोर्टल पर करवाएं ताकि उन्हें रोजगार के साथ जोड़ा जा सके।

डिप्टी सीएम ने एक्ट में दी गई छूट का ब्यौरा देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने फसलों की बिजाईकढ़ाई के अलावा फलसब्जीचाय पत्तीकॉफीमछलीपशुओं आदि से संबंधित प्राथमिक कार्यों को भी हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट ऑफ लोकल कंडीडेट्स एक्ट,2020’ से छूट दी गई है। घरों में रखे जाने वाले नौकरों तथा उन उद्योगों को भी छूट दी गई है जिनके लिए कौशलयुक्त कामगार नहीं मिलते हैं।

विपक्षियों द्वारा एक्ट के खिलाफ किए जा रहे भ्रामक प्रचार बारे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्ष 2008-09 में बड़े उद्योगों में कई ऐसी घटनाएं हुईजिससे स्थानीय युवा रोजगार से वंचित हो गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट ऑफ लोकल कंडीडेट्स एक्ट,2020’ का राजनीतिक व गैर-राजनीतिक तौर पर भी विरोध हुआ लेकिन हम युवाओं के हित में रुके नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट में याचिका दायर करने वाली इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ भी हम सेमिनार के माध्यम से चर्चा करके समाधान निकालेंगे।

     

 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को जल्द पोर्टल पर अंग्रेजी के साथ-साथ स्थानीय भाषाओं हिंदी-पंजाबी का भी विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार योग्य लोकल उम्मीदवारों को नौकरी न देने वाले उद्योगों पर 50 हजार से 2 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि युवाओं को डोमिसाइल सर्टिफिकेट की समस्या हल करने के लिए पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का विकल्प दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून को प्रदेश के युवाओं और उद्योगपतियों दोनों के फायदे का बताया। उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जरूरत पड़ी तो कानून में बदलाव किया जा सकता हैइसके लिए रास्ते खुले रहेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक युवा होने के नाते वे हमेशा प्रदेश की छोरे-छोरियों के अधिकार दिलाने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर रहेंगे। इस मौके पर श्रम विभाग की ओर से हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट ऑफ लोकल कंडीडेट्स एक्ट,2020’ से संबंधित प्रस्तुति दी गई।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– हरियाणवी युवाओं को दिलाएंगे निजी क्षेत्र के रोजगार में हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट से आएगा युवाओं के हक में फैसला – डिप्टी सीएम – रोजगार कानून को जुमला बताने वाले नहीं चाहते हरियाणवियों के हाथों में रोजगार, ऐसे लोगों को करेंगे उजागर – दुष्यंत चौटाला

– डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को ग्रामीण स्वच्छता पर फोकस करने के दिए निर्देश – गांव की फिरनी के साथ ही बनाया जाए ड्रेनेज सिस्टम – दुष्यंत चौटाला – आबादी के मध्य आने वाले तालाबों की प्राथमिकता से हो सफाई – डिप्टी सीएम #haryana #haryananews #Dushyanchutala