सोनीपत में 5 सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के भाषण के मुख्य अंश

सड़कें हमारी प्रगति की उड़ान के पंख बन रहे हैं। बड़े हर्ष की बात है कि प्रदेश में 297 किलोमीटर के पांच राष्ट्रीय राजमार्गों का आज लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गणमान्य व विशिष्ठ अतिथियों की मौजूदगी में किया गया। इन राजमार्गों पर अनुमानित 3000 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है। इस अवसर पर मैंने केंद्रीय मंत्री गडकरी जी का धन्यवाद किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए हरियाणा के सभी प्रोजेक्ट्स को गति प्रदान की। हमारे द्वारा पिछले दिनों जिन 24 आरओबी, आरयूबी का प्रस्ताव उन्हें भेजा गया था वो भी मंजूर कर लिया गया है। जल्द ही प्रदेश के कुछ और प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी मिलने का भरोसा मिला, जो हमारे प्रयासों की सार्थकता को इंगित करता है।
– दुष्यंत चौटाला, उपमुख्यमंत्री, हरियाणा

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– उचाना को जल्द साउथ और नॉर्थ बाईपास की मिलेगी सुविधा, सरकार द्वारा रोडमैप तैयार – डिप्टी सीएम – उचाना के पार्कों, जलघरों, तालाबों का होगा कायाकल्प, कार्य प्रगति पर – दुष्यंत चौटाला #haryananews #jjp #jantakkhabar

*डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे अपने पुरखों के गांव, बुजुर्ग के हाथों करवाया लाइब्रेरी का उद्घाटन राजस्थान के बीकानेर में डिप्टी सीएम ने बिताए दो दिन, सामाजिक, राजनीतिक और किसानों के विषयों पर की चर्चा*