‘जनसंख्या विस्फोट किसी धर्म के लिए खतरा नहीं, न करें…’, मुख्तार अब्बास नकवी की योगी आदित्यनाथ को ‘सलाह’

#MukhtarAbbasNaqvi #populationday2022 देश में जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग हो रही है, वहीं इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले पर ट्वीट कर लोगों को मानसिकता बदलने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ”बड़ा जनसंख्या विस्फोट किसी धर्म के लिए खतरा नहीं है, यह देश के लिए खतरा है, इसे जाति और धर्म से जोड़ना उचित नहीं है.”

जनसंख्या पंक्ति: योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ जनसांख्यिकीय संतुलन बनाने की भी जरूरत है। परिवार नियोजन का ध्यान रखना चाहिए लेकिन जनसांख्यिकीय असंतुलन की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसके लिए प्रत्येक पंथ, धर्म, वर्ग, पंथ को समान रूप से जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से जोड़ा जाना चाहिए। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों में ऐसा न हो कि किसी एक वर्ग की जनसंख्या वृद्धि दर अधिक हो और जो मूलनिवासी हैं उनकी जनसंख्या स्थिर किया जाए और उन पर जागरूकता के प्रयासों को नियंत्रित किया जाए। अधिक जनसंख्या वाले देशों में जनसांख्यिकीय असंतुलन चिंता का विषय बन जाता है क्योंकि धार्मिक जनसांख्यिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, फिर एक समय के बाद अराजकता होती है। इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों में सभी वर्गों को समान रूप से शामिल किया जाना चाहिए।

 

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– अजय सिंह और दुष्यंत चौटाला ने संघर्ष स्थल जाकर चौ. देवीलाल को किया नमन – जननायक चौ. देवीलाल के दिखाए रास्ते पर आज सरकारें कर रही काम – डॉ. अजय सिंह चौटाला – चौ. देवीलाल की नीतियों का देशभर में अनुसरण हो रहा – डिप्टी सीएम