Sbp ग्रुप के सभी महिला स्टाफ ने तीज त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाया तीज के इस पावन अवसर पर एसबीपी ग्रुप के सभी महिला कर्मचारियों ने हेड ऑफिस में तीज के त्योहार को हर्षोल्लास में मनाया इस अवसर पर सभी महिलाओं ने खूब रंग जमाया कार्यक्रम के आयोजन में डांस , गिद्दा, गेम्स , और तम्बोला खेला गया सावन के इस मौके पर तीज के त्यौहार का बहुत महत्व है | बेहतर परफॉर्म करने पर कर्मचारियों को गिफ्ट दिए गए
SBP ग्रुप के CMD अमन सिंगला ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए सबके मंगल की कामना की |