दादरी के दर्जनों गांवों में बनेगी ई-लाइब्रेरी, झोझू महिला कॉलेज में जल्द शुरू होगी NCC यूनिट

चरखी दादरी, 10 अगस्त। बाढड़ा से जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्री से गांव बधवाना, चिड़िया और बिरहीं कलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मांग की हैं। नैना चौटाला ने कहा कि दादरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर एवं प्रभावी बनाने के लिए बहुत सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिले के बड़े गांव बधवाना, चिड़िया और बिरहीं कलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समय पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकें। विधायक नैना चौटाला की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने इस विषय पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
बधवाना, चिड़िया और बिरही कलां में बने पीएचसी, विधायक नैना चौटाला ने विधानसभा में उठाई मांग
प्रदेश सरकार जल्द ही दादरी जिले के दर्जनों गांवों में ई-लाइब्रेरी शुरू करेगी। यह जानकारी विधायक नैना चौटाला द्वारा विधानसभा मानसून सत्र में दादरी जिले के विभिन्न गांवो में गांव स्तर पर लाइब्रेरी स्थापित करने के सवाल पर पंचायत मंत्री ने दी। विधायक नैना चौटाला के सवाल जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सभी गांवो में लाइब्रेरी के लिए उपयुक्त भवनों के नवीनीकरण के कार्य को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। नवीनीकरण कार्य, फर्नीचर, सौर ऊर्जा संयंत्र का कार्य पूरा होते ही सभी गाँवों में ई लाइब्रेरी शुरु करवा दी जाएगी।
पिचौपा कलां के खेल स्टेडियम की ड्राइंग हुई तैयार, जल्द एस्टीमेट बनाकर जारी होगा बजट
बाढड़ा हलके के गांव पिचौपा कलां में घोषित खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। यह आश्वासन विधानसभा सत्र में विधायक नैना चौटाला की मांग पर प्रदेश के खेल मंत्री ने दिया। खेल मंत्री ने बताया कि पिचौपा कलां में प्रस्तावित खेल स्टेडियम की ड्राइंग तैयार करवा दी गई है और एस्टीमेट बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि एस्टीमेट तैयार होते ही आवश्यक बजट जारी करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया की पिचौपा खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ करवा दिया जाएगा। विधायक नैना चौटाला ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा में झोझू कलां के महिला महाविद्यालय में NCC यूनिट आवंटित करने की मांग की। नैना चौटाला की मांग पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा कन्या एनसीसी बटालियन, रोहतक को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए है। निकट समय में ही महिला कॉलेज को एनसीसी प्लाटून अलॉट करवा दी जाएगी।
Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– छुछकवास-बहु सड़क के लिए 134 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी – डिप्टी सीएम – हिसार-तोशाम-बाढड़ा-महेंद्रगढ़-रेवाड़ी के नए प्रस्तावित हाईवे पर केंद्रीय सड़क मंत्री की मिली सहमति – दुष्यंत चौटाला