आप के युवा हलका अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी को यमुनानगर जिले में उस समय बड़ी सफलता मिली जब साढौरा हलके से आम आदमी पार्टी के युवा हलका अध्यक्ष अमनदीप ढिल्लों और वार्ड नंबर चार से पार्षद उम्मीदवार कुलजीत कौर ने अपने दर्जनों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अमनदीपकुलजीत कौर और उनके सभी समर्थकों को जेजेपी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल करवाया। स. निशान सिंह ने कहा कि सभी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा और उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है। इस अवसर पर चेयरमैन एवं जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लातानीचेयरमैन पवन खरखौदावरिष्ठ नेता बृज शर्माएससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवालपार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंहपूर्व विधायक सतविंद्र राणाजेजेपी नेत्री कुसुम शेरवाल आदि मौजूद रहे। 

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंह ने किया स्वागत

जेजेपी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से चरण सिंह ब्राह्मण खेड़ागुलजार सिंह मलिकजगमेल सिंह नंबरदारसुरेंद्र कुमार नंबरदारनीलम देवीसुरिंद्र कौरसलिंद्र कौरजरनैल सिंहरोशन राममहिपाल शर्माजसमेरा रामगगनदीप सिंहरमनदीप सिंहमनप्रीत सिंहसर्वजीत सिंहगुरप्रीत सिंहबिट्टु शर्मा जेजेपी में आए। जेजेपी परिवार के सभी नये सदस्यों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और जेजेपी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगीउसे वे बखूबी निभाएंगे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar