हरियाणा बीज विकास निगम के माध्यम से किसानों को करेंगे लाभान्वित – सुमित राणा

चंडीगढ़10 जनवरी। जननायक जनता पार्टी के नेता सुमित राणा ने हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। मंगलवार को उन्होंने पंचकुला स्थित कार्यालय में राज्य मंत्री अनूप धानकजेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में पदभार संभाला। राज्य मंत्री अनूप धानक व दिग्विजय चौटाला सहित कई नेताओं ने चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण करवाते हुए सुमित राणा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेयरमैन रणधीर सिंहपवन खरखौदाविधायक अमरजीत ढांडाजेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंहप्रदेश महासचिव दिलबाग नैनबबिता दहियाजिला प्रधान कृष्ण राठीराकेश जाखड़ओपी सिहागभाग सिंह दमदमा आदि मौजूद रहे। 

कार्यभार संभालते हुए हरियाणा बीज विकास निगम के नवनियुक्त चेयरमैन सुमित राणा ने कहा कि वे पूरी लगन व निष्ठा से प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा बीज विकास निगम के जरिए किसानों के हित में कदम उठाएंगे। राणा ने कहा कि किसानों को सब्सिडी पर उत्तम किस्म के गुणवत्ता वाले बीज मुहैया करवाए जाएंगे ताकि पैदावार अधिक होने से किसान लाभान्वित हो। सुमित राणा ने नई जिम्मेदारी के लिए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटालामुख्यमंत्री मनोहर लालउपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाजेजेपी प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंहजेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला आदि नेताओं का आभार प्रकट किया।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

जेजेपी नेताओं को अस्पताल पहुंचाने की बजाय अपनी सेहत पर ध्यान दें अभय सिंह, दुष्यंत के कामों से बढ़ रही है शुगर – दिग्विजय चौटाला वेंटिलेटर पर है इनेलो, अपनी शुगर और इनेलो की सेहत पर ध्यान दें अभय चौटाला – दिग्विजय अभय चौटाला जींद जाएं तो 2018 के अपने गुनाहों के लिए लोकदली कार्यकर्ताओं से माफी मांग कर आएं – दिग्विजय चौटाला

– पोर्टल पर पंजीकरण के लिए युवाओं में बढ़ा उत्साह – करीब एक हजार उद्योगपतियों और 42 हजार से ज्यादा युवाओं ने पोर्टल पर करवाया पंजीकरण – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण को लेकर अधिकारियों से की बैठक – उद्योगपतियों को पंजीकरण करवाने में सहयोग करें अधिकारी – दुष्यंत चौटाला

– क्रांतिकारी संत थे गुरु रविदास, उनके दिखाए मार्ग पर सबको चलना चाहिए – दिग्विजय चौटाला – दिग्विजय ने गुरु रविदास जयंती समारोह में 21 लाख रूपए देने की घोषणा की – आज दोहरी खुशी, पहली गुरु जी की जयंती और दूसरी राजनीति षड्यंत्र से डॉ. अजय सिंह चौटाला की रिहाई – दिग्विजय चौटाला