चंडीगढ़, 10 जनवरी। जननायक जनता पार्टी के नेता सुमित राणा ने हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। मंगलवार को उन्होंने पंचकुला स्थित कार्यालय में राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में पदभार संभाला। राज्य मंत्री अनूप धानक व दिग्विजय चौटाला सहित कई नेताओं ने चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण करवाते हुए सुमित राणा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेयरमैन रणधीर सिंह, पवन खरखौदा, विधायक अमरजीत ढांडा, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, प्रदेश महासचिव दिलबाग नैन, बबिता दहिया, जिला प्रधान कृष्ण राठी, राकेश जाखड़, ओपी सिहाग, भाग सिंह दमदमा आदि मौजूद रहे।
कार्यभार संभालते हुए हरियाणा बीज विकास निगम के नवनियुक्त चेयरमैन सुमित राणा ने कहा कि वे पूरी लगन व निष्ठा से प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा बीज विकास निगम के जरिए किसानों के हित में कदम उठाएंगे। राणा ने कहा कि किसानों को सब्सिडी पर उत्तम किस्म के गुणवत्ता वाले बीज मुहैया करवाए जाएंगे ताकि पैदावार अधिक होने से किसान लाभान्वित हो। सुमित राणा ने नई जिम्मेदारी के लिए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंह, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला आदि नेताओं का आभार प्रकट किया।