जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला से मिला चौकीदारों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांग पत्र

चंडीगढ़, 25 फरवरी। हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला से मिला। जननायक कर्मचारी मजदूर संघ (जेकेएमएस) के प्रदेश प्रधान महासचिव सुरेश पाठक के नेतृत्व में आए चौकीदारों ने चंडीगढ़ में दिग्विजय चौटाला को मानदेय बढ़ानेपक्का करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। दिग्विजय चौटाला ने चौकीदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए वे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को इस मांग पत्र से अवगत करवाएंगे और मांगों को पूरा करवाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंहराकेश शर्माहरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के राज्य प्रधान सतबीरउप प्रधान कृष्ण कुमारहरजिंद्रराज्य सचिव नवाब अलीसतीशकृष्ण कौलमूलचंदअशोक कुमारजिला प्रधान वेदपालमुस्तफासंजय कुमारमहिपालमहेंद्रसुखलालरामचंद्रकरतार सिंहमंगत रामहरदीपअनिलखैखी लालसुभाष आदि मौजूद रहे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– नरवाना के 15 गांवों में लाइब्रेरी के लिए पांच-पांच लाख रुपए जारी होने से युवा होंगे लाभान्वित – डॉ. अजय सिंह चौटाला – जेजेपी सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी को और मजबूती प्रदान करें कार्यकर्ता – जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष