समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन

 

मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश ने पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट में अपने पिता के निधन की पुष्टि की।
समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, “मेरे आदरणीय पिता और सभी के नेता – अखिलेश यादव नहीं रहे।”

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को ग्रामीण स्वच्छता पर फोकस करने के दिए निर्देश – गांव की फिरनी के साथ ही बनाया जाए ड्रेनेज सिस्टम – दुष्यंत चौटाला – आबादी के मध्य आने वाले तालाबों की प्राथमिकता से हो सफाई – डिप्टी सीएम #haryana #haryananews #Dushyanchutala

– ड्रीम प्रोजेक्ट एविएशन हब के लिए 946 करोड़ रुपये मंजूर – दुष्यंत चौटाला – एविएशन हब विकसित करने के लिए हिसार में तमाम सुविधाएं मौजूद – दुष्यंत चौटाला – महाराजा अग्रसेन के नामकरण से अग्रोहा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान – उपमुख्यमंत्री