यूपी की घोसी सीट, जहां कांग्रेस ने सपा को अपना समर्थन दिया है. 18 वां राउंड, 24000 की लीड, INDIA गठबंधन का उमींदवार आगे चल रहा है
चंडीगढ़, 1 फरवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने वाला तथा उद्योगों व एमएसएमई सेक्टर के लिए सकारात्मक बताया।
– धारुहेड़ा नगरपालिका उपचुनाव को लेकर जेजेपी वरिष्ठ नेताओं की कमेटी ने बनाई रणनीति – बीजेपी-जेजेपी प्रत्याशी राव मान सिंह के लिए जल्द दिग्गज नेता उतरेंगे चुनाव प्रचार के मैदान में – स. निशान सिंह – 4 जिलों के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं समेत युवा, महिला प्रकोष्ठ व इनसो भी करेगी चुनाव प्रचार – निशान सिंह