डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया रक्तदान

सोमवार को फतेहाबाद में स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव के अवसर आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रक्तदान करते हुए।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– जेजेपी को मिला कर्मचारी-श्रमिक वर्ग का साथ – जेजेपी के जननायक कर्मचारी मजदूर संघ से जुड़ा हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ – कर्मचारियों व श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – हर विभाग, निगम, बोर्ड और औद्योगिक क्षेत्र में अपनी विंग बनाएगा जेकेएमएस

डिप्टी सीएम ने बाबा फुल्लू साध गौशाला को करीब 37 लाख रुपए की लागत से बने दो शेड किए समर्पित – दुष्यंत चौटाला ने गौशाला में सोलर, बायोगैस प्लांट लगवाने और योग प्रशिक्षण केन्द्र के नवीनीकरण की भी घोषणा की