– दुष्यंतमय हुआ उचाना – हजारों युवाओं ने लगाई भाईचारे की दौड़ – नई इबारत लिख दी शहीद भगत सिंह की सेना ने

उचाना/चंडीगढ़, 23 मार्च। हरियाणा के जींद जिला का उचाना कस्बा उस समय ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बनाजब “शहीदे ए आज़म” भगत सिंहराजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर हजारों युवा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आह्वान पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

यूथ-आइकॉन कहे जाने वाले दुष्यंत चौटाला हमेशा ही एक नए-विचार‘ को लेकर युवाओं का मार्गदर्शन करते रहे हैं। इस बार उन्होंने 23 मार्च शहीदी दिवस का अवसर चुना। क्योंकि हमारे देश में भगतसिंह के लिए हर युवा के दिल में अलग ही राष्ट्र भक्ति की लौ धधकती रहती है। युवाओं की इसी असीम ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों की ओर मोड़ने के लिए ही यह ऐतिहासिक दिन चुना गया। स्वयं दुष्यंत चौटाला ने भगतसिंह की जीवनी को कई बार पढ़ा है।वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए डिप्टी सीएम ने मैराथन के माध्यम से युवाओं को नशा की दुष्प्रवृत्ति से दूर करने का जो आह्वान एवं अपील की हैमाना जा रहा है कि वह दूरगामी परिणाम देने वाली साबित होगी।

 

सुबह-सवेरे चार बजे ही युुवाबच्चेबुजुर्गमहिलाएं मैराथन के आरंभिक स्थान पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। दुष्यंत चौटाला ने जब खटकड़ टोल से मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया तो युवाओं के जोश और जुनून के साथ स्वयं भी दौड़ने लगे। उनके साथ राज्य मंत्री अनूप धानकजुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने भी साथ दौड़कर युवाओं का हौसला बढ़ाया। मैराथन में भागीदारी कर रहे युवाओं पर जब रास्ते मे हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प-वर्षा की गई तो चहुँओर एक नई स्फूर्ति व उमंग भर गई तथा दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया।

करीब 12 किलोमीटर के इस मैराथन के रास्ते में भारी भीड़ थी। चारों तरफ माहौल दुष्यंतमय बना हुआ था। भीड़ के कारण कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई थी परन्तु वालंटियर तथा पुलिस की व्यवस्था से  किसी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जगह-जगह नींबू-पानी के इंतजाम किए हुए थे। किसी भी परिस्थिति के लिए मेडिकल प्रबंध अलर्ट थे। युवाओं के जोश का तो कहना ही क्या,  कई बुजुर्ग भी धोती को अंट में ठूंस कर मैराथन में भागे। एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति दुष्यन्त चौटाला से इतने प्रभावित हुए कि वे अपनी शारीरिक पीड़ा को भूलकर मैराथन में  सामर्थ्य अनुसार दौड़ेउसको उपमुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सम्मानित किया।

 

आज के शहीदी दिवस पर आयोजित इस सफल कार्यक्रम की बात की जाए तो यह साफ हो गया है कि दुष्यंत चौटाला के निमंत्रण व अगुवाई में पहुंची “भगत सिंह की सेना” ने राज्य की युवा-शक्ति के लिए नई इबारत लिख दी है।

 

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंहजेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटालाजेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, जगदीश सिहाग, जिला उपायुक्त डॉ मनोज कुमारपुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनियाएडीसी साहिल गुप्ताएसीयूटी दीपक कारवांनरवाना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह बेनीवालजींद के एसडीएम डॉ वेद प्रकाशजिला परिषद की सीईओ डॉ किरण सिंहनगराधीश अमित कुमारशुगर मिल के प्रबंधक निदेशक प्रवीण कुमार तथा जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar